Thursday, December 31, 2015

imam khomaini

सय्यद  रूहुल्लाह मूसवी  खुमैनी 20 जमादी  अल आखिर 1320-1324  सितंबर 1902 में पैदा हुए थे ,  हजरत फातिमा के जन्म की सालगिरह के मोके पर खुमैन नामी जगह मे जनम हुआ।  , खुमेन क़ुम से  दक्षिण पश्चिम में करीब 160 किलोमीटर पर  है। आप एक मज़हबी घर मे  पैदा हुए  अपने पूर्वजों, इमाम मूसा अल काजिम, अहल अल बैत के सातवें इमाम के वंशज थे उत्तरी भारत के  क्षेत्र से अपने मूल घर से अठारहवीं सदी के अंत निशापुर  की ओर चले गए थे।

इमाम खुमैनी के दादा, सैयद अहमद मीर हामिद हुसैन लखनऊ से  नजफ में हजरत अली की कब्र के लिए तीर्थ यात्रा पर उन्नीसवीं सदी के मध्य में कुछ समय के लिए गए।